WCR ने एक महीने में वसूले 13.61 करोड़, पिछले वर्ष से 31% अधिक

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) द्वारा चलाए गए सघन टिकट जांच अभियानों के तहत दिसंबर 2024 में यात्रियों से 13 करोड़ 61 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष दिसंबर माह की तुलना में 31.37 प्रतिशत अधिक है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार यह वसूली रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित 12.40 करोड़ रुपये के लक्ष्य से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। अभियान के दौरान जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडलों में कुल 1 लाख 87 हजार मामलों में कार्रवाई की गई। यह अभियान पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के निर्देश पर यात्री गाड़ियों एवं रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया।
मंडलवार वसूली इस प्रकार रही—
मुख्यालय सीसीएम स्क्वॉड: 4 हजार मामलों में कार्रवाई, 26 लाख रुपये वसूले
जबलपुर मंडल: 86 हजार मामले, 6.79 करोड़ रुपये राजस्व
भोपाल मंडल: 59 हजार मामले, 3.77 करोड़ रुपये वसूली
कोटा मंडल: 38 हजार मामले, 2.79 करोड़ रुपये का जुर्माना
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और निर्धारित कोच में ही बैठें, ताकि असुविधा और जुर्माने से बचा जा सके।




