86 केन्द्र में 46759 विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
सतना-मैहर में 7 फरवरी से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा

सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर के अनुमोदन के बाद सतना और मैहर जिले के परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। दोनों जिलों को मिलाकर कुल 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 20 केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे और परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि नकल और अन्य अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
सतना में 58, मैहर में 28 परीक्षा केंद्र
सतना जिले में कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 54 केंद्र नियमित विद्यार्थियों और 4 केंद्र स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। सतना के 10 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।
मैहर जिले में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 26 नियमित और 2 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए होंगे। मैहर जिले के भी 10 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं।
करीब 45 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
मंडल के अनुसार दोनों जिलों को मिलाकर करीब 45 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। सतना जिले में 10वीं के 17,765 और 12वीं के 13,064 नियमित विद्यार्थी, जबकि स्वाध्यायी श्रेणी में 10वीं के 1245 और 12वीं के 1074 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
मैहर जिले में 10वीं के 7414 और 12वीं के 5226 नियमित, जबकि स्वाध्यायी में 10वीं के 564 और 12वीं के 407 विद्यार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर प्रतिनिधि करेंगे निगरानी
परीक्षा का संचालन कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि की निगरानी में होगा। परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा कराए जाएंगे। प्रश्नपत्रों के लिफाफे कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोले जाएंगे। परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।




