शिक्षा
शीतलहर के कारण कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित
8 से 10 जनवरी तक स्कूल बंद, शिक्षक रहेंगे उपस्थित

सतना जिले में शीतऋतु के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है, जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिलान्तर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, आई.सी.एस.ई., सी.बी.एस.ई. एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत प्री-प्रायमरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 08 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
हालांकि, विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा निर्धारित शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे।



