अपराध

जैतवारा में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली, तीन आरोपी गिरफ्तार

सतना। जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर होटल और ढाबा संचालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कॉर्पियो कार (MP 35 CA 4816) से बाजार में घूम-घूमकर चेकिंग के नाम पर रौब दिखा रहे थे। मंगलवार शाम जैतवारा बाजार में जब आरोपी होटलों में कार्रवाई का डर दिखाकर पैसों की मांग करने लगे, तो व्यापारियों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ। इसके बाद व्यापारियों ने एकजुट होकर घेराबंदी की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर लिया।

बिरसिंहपुर निवासी हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिरसिंहपुर निवासी अंचल मिश्रा, रामभाई अग्निहोत्री और संदीप शुक्ला के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों का खाद्य विभाग से कोई संबंध नहीं है।

गाड़ी से मिले सैंपलिंग डिब्बे और रसीदें
पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली, तो उसमें फूड सैंपलिंग में इस्तेमाल होने वाली छोटी डिब्बियां और कुछ रसीदें बरामद हुईं। इनका उपयोग आरोपी दुकानदारों को डराने और ब्लैकमेल करने के लिए करते थे। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ व्यापारियों से वे पहले ही पैसे वसूल चुके थे।
मामला दर्ज, जांच जारी
होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली और रंगदारी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने इससे पहले किन-किन क्षेत्रों में इस तरह की ठगी की है।

Related Articles

Back to top button
Close