कोठी कस्बे में विवाद ने आगजनी का रूप लिया, युवक ने सैलून में पेट्रोल डालकर लगाई आग
Written by: Shatrughan singh published: 10 january at 16: 48 IST

सतना। सतना जिले के कोठी कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार देर रात एक आपसी विवाद आगजनी में बदल गया। एक युवक ने सैलून की दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के समय दुकान बंद होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान के अंदर रखे सामान, जिसमें कुर्सी और कालीन शामिल थे, जलकर नष्ट हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, सैलून संचालक संदीप कुमार सेन ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात लगभग 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। तुरंत मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास की दुकानों को नुकसान होने से बचाया गया।
सूचना मिलने के बाद कोठी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक व्यक्ति हाथ में पेट्रोल लेकर दुकान की ओर जाते हुए दिखाई दिया। फुटेज में आरोपी अजय चौधरी शटर पर पेट्रोल डालते और मौके से फरार होते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सैलून के पास ही आरोपी अजय चौधरी की चाय की दुकान है और दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मामले की विवेचना जारी है।




