सतना में राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
प्रदेशभर की टीमों ने लिया हिस्सा, सांसद गणेश सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

सतना।मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार 9 जनवरी को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सतना में हुआ। प्रतियोगिता 9 से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सतना सांसद गणेश सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. पी. सिंह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, रीवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश चन्द्र राय ने की। मंच पर श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ए. के. पांडे भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के आगमन के पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद प्राचार्य एवं क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पाहार से स्वागत किया गया।
खिलाड़ियों और टीमों द्वारा अनुशासित मार्चपास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. सुरेश चन्द्र राय ने प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल गतिविधियाँ छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता का संक्षिप्त परिचय दिया गया।
मुख्य अतिथि गणेश सिंह ने महिला खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल सशक्त, स्वस्थ और आत्मनिर्भर समाज की नींव है। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. पी. सिंह ने कहा कि खेल छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ तथा मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता प्रारंभ करने की औपचारिक घोषणा की गई। उद्घाटन मैच में महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई महिला वॉलीबॉल टीमों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में क्रीड़ा अधिकारी एवं अपर संगठन सचिव डॉ. अजय कुमार यादव, डीएसओ सतना सुश्री रितिका दुबे, विभिन्न संभागों से आए टीम मैनेजर एवं कोच डॉ. शिल्पा, डॉ. सुनीता, डॉ. रविंद्र नाथ, डॉ. हबीब खान, डॉ. राजेश भारती, डॉ. सत्येंद्र पुरी, डॉ. श्रवण कुमार मौर्य सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




