खेल

बीसीसीआई ने अंडर-19 विश्व कप टीम का किया एलान, आयुष म्हात्रे को कप्तानी, वैभव भी हिस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क,  सतना। Published by: Shatrughan singh Updated Sat, 27 Dec 2025 09:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को आगामी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम में विस्फोटक बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है, जिनसे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। चयन समिति ने संतुलित और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हुए टीम का गठन किया है।


विश्व कप से पहले टीम इंडिया अगले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां वह तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी। इस दौरे के लिए भी अंडर-19 विश्व कप टीम को ही चुना गया है, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में खुद को परखने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह टीम विश्व कप में भारत के दबदबे को कायम रखेगी।

Related Articles

Back to top button
Close