जहरीले पानी से 20 मौतों पर कांग्रेस का प्रदेश-स्तरीय आक्रोश मार्च 11 जनवरी को इंदौर में
भागीरथपुरा हादसे को बताया ‘शासन की आपराधिक लापरवाही’, बड़े गणपति से राजवाड़ा तक पैदल मार्च

सतना। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीला एवं दूषित पानी पीने से अब तक 20 निर्दोष नागरिकों की मौत और 1000 से अधिक लोगों के बीमार होने की घटना को लेकर सतना जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष आरिफ़ इक़बाल सिद्दीक़ी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह आरोप शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेश शहर अध्यक्ष ने कही। उन्होंने इसे महज हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक विफलता और शासन की आपराधिक लापरवाही का परिणाम बताया है।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने बताया कि इस जनहानि के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 11 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे इंदौर में प्रदेश-स्तरीय पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह मार्च बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा चौक स्थित मां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थल तक निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश-स्तरीय कार्यक्रम है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे। पार्टी का कहना है कि आम जनता की जान से खुलेआम खिलवाड़ किया गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस द्वारा पैदल मार्च के माध्यम से प्रमुख मांगें रखी जाएंगी।
इनमें इंदौर के महापौर को तत्काल पद से हटाने, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से असंवेदनशील बयान और रवैये के कारण इस्तीफा लेने, सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रुपये के मुआवजे को बढ़ाकर प्रति मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपये करने और पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग शामिल है।
मनरेगा को खत्म करना चाहती है भाजपा सरकार, नाम बदलकर जनता को गुमराह किया जा रहा: रितेश त्रिपाठी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर मनरेगा योजना को समाप्त करने की मंशा रखने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की रोजी-रोटी से जुड़ी रोजगार गारंटी योजना को नाम बदलकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगी। प्रेस वार्ता में त्रिपाठी ने कहा कि आज गांवों से बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है और मनरेगा योजना गांवों में मजाक बनकर रह गई है। सरकार समय पर मनरेगा का बजट जारी नहीं कर रही है, जिससे मजदूरों को न तो काम मिल रहा है और न ही समय पर भुगतान हो पा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि रोजगार की मांग करने के बावजूद मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है, जिससे गरीब परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को कमजोर कर रही है। रितेश त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस रोजगार गारंटी योजना को बचाने के लिए लगातार आंदोलन करती रहेगी और गरीब, मजदूर तथा किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए सडक़ से सदन तक संघर्ष जारी रहेगा।



