तहसीलदार पर अभद्र टिप्पणी का मामला: सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला

सतना। सतना में तहसीलदार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवराजपुर सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक हरिराम पांडेय को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो में हरिराम पांडेय अधिकारियों के लिए खुलेआम अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता दिखाई दे रहा था। वीडियो में वह जांच को हल्के में लेते हुए कहता नजर आया—
“मेरा कुछ नहीं होगा… दूर से आई थी तो कुछ तो लिखेगी… टूर दिखाएगी।”
नागौद तहसील के पास से लिया हिरासत में
सिंहपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी को नागौद तहसील क्षेत्र के पास से हिरासत में लिया गया। इसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
धान खरीदी केंद्र निरीक्षण से जुड़ा है मामला
पूरा मामला मंगलवार को शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र में तहसीलदार प्रज्ञा दुबे द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से जुड़ा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद किए गए इस निरीक्षण में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई थीं।
निरीक्षण के दौरान
कच्ची तौल में धान का वजन 41 किलो 200 ग्राम पाया गया, जबकि सिली हुई बोरियों में वजन घटकर लगभग 36 किलो रह गया,
जिससे करीब 5 किलो धान का अंतर सामने आया। इसके अलावा धान की बोरियां खुले में रखी गई थीं, जिससे नमी का स्तर 19 पॉइंट तक पहुंच गया, जबकि सरकारी मानक 17 पॉइंट है। निरीक्षण के समय सहायक प्रबंधक की अनुपस्थिति को भी गंभीर लापरवाही माना गया।
पंचनामा के बाद वायरल हुआ वीडियो
तहसीलदार प्रज्ञा दुबे ने पूरे मामले का पंचनामा तैयार कर कार्रवाई प्रस्तावित की थी। इसी कार्रवाई से नाराज होकर सहायक प्रबंधक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।
फिलहाल मामले की विवेचना जारी है और प्रशासनिक स्तर पर भी आगे की कार्रवाई की जा रही है।




