8 फीट ऊंची बाउंड्री फांदकर स्कूल से बाहर निकलीं छात्राएं, वीडियो वायरल, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर
मुख्य सड़क के पास स्कूल, बड़ा हादसा टलने पर उठे सवाल

सतना। स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही का एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां स्कूल की छात्राएं करीब 8 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल फांदकर बाहर निकलती नजर आईं। इस घटना का वीडियो बुधवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्राएं ऊंची दीवार से कूदते समय लड़खड़ा रही हैं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां स्कूल के ठीक बाहर मुख्य सड़क है, जहां दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
अभिभावकों में आक्रोश, सुरक्षा पर सवाल
घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि स्कूल समय में छात्राओं का इस तरह बाहर निकलना न केवल अनुशासनहीनता को दर्शाता है, बल्कि उनकी जान के लिए भी बड़ा खतरा है। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन से कड़ी कार्रवाई और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
बाहर ताला, अंदर चल रही थीं परीक्षाएं
मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि वे विद्यालय की प्राचार्य से चर्चा कर उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देंगी। उन्होंने इसे विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही करार दिया। वहीं विद्यालय की प्राचार्य विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य गेट में ताला लगा हुआ था और अंदर प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि छात्राओं द्वारा बाउंड्री कूदकर बाहर जाने की जानकारी उन्हें मिली है। प्राचार्य के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा तथा भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।



