अपराध

सतना मेला में हंगामा: भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

सतना मेला में हंगामा: भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

। शनिवार को बीटीआई मैदान में आयोजित विन्ध्य व्यापार मेला में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने सभा में खड़ा होकर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। उसने व्यापम घोटाले का नाम लिया और अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की।
जांच में पता चला कि यह युवक अरुणेश कुशवाहा है, जिसने पहले भगवान श्रीराम और माता सीता पर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो में आरोपी हाथ में चाकू लिए दिखाई दिया।
कार्यक्रम स्थल पर तैनात पुलिस ने उसे तुरंत कस्टडी में लिया और कोलगवां थाने भेजा। आरोपी के खिलाफ धारा 196(1)(क), 299 और 253(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया से वीडियो हटाने की कार्रवाई भी जारी है।
रविवार को जसो पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान आरोपी ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और गिरफ्तारी के बाद अपनी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
Close