शिक्षा

छात्रों ने प्राचार्य की प्रतीकात्मक अर्थी जलाई, निकाली अंतिम यात्रा

डिग्री कॉलेज सतना में एनएसयूआई का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी

सतना। जिले के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद पद्मधर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गेट के सामने एनएसयूआई द्वारा किया जा रहा छात्र आंदोलन तीसरे दिन और उग्र हो गया। प्रदेश महासचिव आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में छात्रों और उनके समर्थकों ने बुधवार को महाविद्यालय प्राचार्य की प्रतीकात्मक अंतिम यात्रा निकालकर अर्थी जलाई, जिससे कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।


आंदोलनकारी छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे दिन प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया। प्रतीकात्मक अंतिम यात्रा निकालकर अर्थी जलाना आंदोलन के उग्र रूप को दर्शाता है।
छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
एनएसयूआई नेताओं और छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय में छात्रहितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। बार-बार ज्ञापन देने और संवाद के प्रयासों के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं होने से छात्रों में रोष व्याप्त है। प्रदेश महासचिव आनंद पाण्डेय ने कहा कि जब तक छात्रों की मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द पहल नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
पुलिस और प्रशासन रहा सतर्क
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया, ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।
फिलहाल महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रशासन की निगाहें अब आंदोलन की दिशा और संभावित असर पर बनी हुई हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close