शिक्षा

कथित आपत्तिजनक ऑडियो के बाद शैक्षणिक परिषद में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

  1. सतना डिग्री कॉलेज के एक प्रभारी प्राचार्य से जुड़ा कथित आपत्तिजनक ऑडियो सामने आने के बाद शैक्षणिक परिषद में बड़ा प्रशासनिक परिवर्तन किया गया है। ऑडियो के सार्वजनिक होने के बाद परिषद के शीर्ष नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रभारी प्राचार्य को परिषद की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही उनसे विभागीय दायित्व भी वापस ले लिए गए हैं।
    सूत्रों के अनुसार, वायरल ऑडियो में प्रयुक्त भाषा और संवाद को लेकर उनके आचरण, चरित्र एवं पद की गरिमा पर सवाल खड़े हुए। इस मुद्दे पर छिंदवाड़ा में आयोजित परिषद के अधिवेशन में विस्तार से चर्चा की गई। अधिवेशन में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ऐसे हालात में संबंधित अधिकारी को किसी भी पद पर बनाए रखना परिषद की छवि और शैक्षणिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है।
    हालांकि परिषद की ओर से ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वायरल ऑडियो में सुनी जाने वाली आवाज उसी प्रभारी प्राचार्य की है। इसी आधार पर परिषद नेतृत्व ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई का निर्णय लिया।

छिंदवाड़ा में हुए परिषद के अधिवेशन में केवल प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं, बल्कि संगठनात्मक ढांचे में भी अहम बदलाव किए गए। इस दौरान मैहर जिले को पहली बार जिला प्रमुख का दर्जा दिया गया। परिषद पदाधिकारियों के अनुसार, मैहर क्षेत्र में लंबे समय से संगठन को सशक्त करने की मांग की जा रही थी, जिसे अब स्वीकृति दे दी गई है। जिला प्रमुख की औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी।

छाया को प्रमोशन, दायित्व बढ़े
अधिवेशन में छाया श्रीवासत्व को प्रमोशन देते हुए उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता शिवेन्द्र के कार्यों को देखते हुए संगठन में उनका कद भी बढ़ाया गया है और उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए हैं।
परिषद की सख्त चेतावनी
परिषद नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी पदाधिकारी या शिक्षक के आचरण पर प्रश्नचिह्न लगा तो बिना किसी दबाव और भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी। संगठन की छवि और शैक्षणिक मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

नई संचालन समिति का गठन
अधिवेशन में परिषद की नई संचालन समिति की भी घोषणा की गई। परिषद के अनुसार, समिति का गठन क्षेत्रीय संतुलन और कार्यक्षमता को ध्यान में रखकर किया गया है। रीवा विभाग से सुनील पांडेय को अहम दायित्व सौंपा गया। सतना विभाग से नए चेहरों को जिम्मेदारी दी गई सिवनी विभाग के प्रतिनिधियों को भी संगठनात्मक कार्यों में शामिल किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close